सीएम की नई बुलेट प्रूफ एसयूवी में आई खराबी…..
सीएम की नई बुलेट प्रूफ एसयूवी में आई खराबी
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के काफिले में शामिल अति आधुनिक फार्च्यूनर एसयूवी कार में खराबी आ गई। उस वक्त सीएम बघेल को पाटन से लौटना था। जिस एसयूवी में सीएम सवार हो रहे थे
वह बुलेट प्रूफ एसयूवी खराब हो गई।इसे सीएम सुरक्षा में चूक के रूप में देखा जा रहा है। राजधानी वापसी के लिए सीएम को इंतजार करना पड़ा।. बताया जा रहा है
दाऊ जी के काफिला के नवा गाड़ी आगे हे संगवारी हो।
टोयोटा फॉर्च्यूनर CG 02 BB 0023@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/iQvrxYJg8w
— Chhattisgariha Mukhyamantri (@CGMukhyamantri) February 3, 2023
कि धक्के मारकर गाड़ी को सुरक्षा जवानों ने किनारे किया। सीएम भूपेश के काफिले के लिए कल ही गाड़ियां बदली गई हैं। नई फॉर्च्यूनर में 8 सामान्य और 4 बुलेट प्रूफ एसयूवी शामिल किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के काफिले में नये टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन किए गए शामिल बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस काले रंग के नए टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन शामिल किए गए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने 3 फ़रवरी को सवेरे निवास परिसर में अपने काफिले में शामिल हो रहे इन नए वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। गौरतलब है
कि मुख्यमंत्री बघेल के काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं। सुरक्षा कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है। पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं।