गरियाबंद – जमीन विवाद में भाई को मौत के घाट उतारने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गरियाबंद – जमीन विवाद में भाई को मौत के घाट उतारने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गरियाबंद :- मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल एवं एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को घेराबंदी कर तत्काल गिर० किया गया।
मामला थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम कोठीगांव का है. मृतक फूलसिंह नेताम करीबन 10-12 वर्षों से गरियाबंद नया तालाब वार्ड न0 04 में रहता था। दिनांक 19.09.23 को परिवारिक व नवाखाई पर्व मनाने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव कोठीगांव आया था, जहां दिनांक 20.09.2023 को रात्रि करीबन 10:00 बजे दोनो सगे भाईयो के मध्य घर के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था.
बड़े भाई फुल कुमार नेताम शराब के नशे में अपने छोटे भाई फुलसिंह नेताम के सिर पर लकड़ी गेड़ा से जान से मारने की नियत से व प्राण घातक हमला कर ताबड़तोड़ प्रहार करने से मौके पर ही फुलसिंह नेताम का मृत्यु हो गया। की रिपोर्ट पर थाना छुरा पुलिस द्वारा देहाती मर्ग इंटीमेशन, देहाती नालसी लेकर आरोपी फुल कुमार नेताम के द्वारा घर बटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
आरोपी के विरूध्द थाना छुरा में अपराध कमांक 187/2023 धारा 302 भादवि0 का अपराध पंजीबध्द कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी फुल कुमार नेताम पिता स्व० धुरउ राम नेताम उम्र 38 वर्ष साकिन कोठीगांव थाना छुरा जिला गरियाबंद को गिर० कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय गरियाबंद के आदेश पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में सउनि० सुरेश निषाद, प्र०आर० 511 धनुष निषाद, प्र०आर० 445 उमेश शांडिल्य, आर0कमांक 550 गिरधारी ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
-: गिरफ्तार आरोपी :-
- फुल कुमार नेताम पिता स्व0 ध्रुव राम नेताम उम्र 38 वर्ष साकिन कोठीगाव थाना छुरा जिला गरियाबंद,