डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन…
डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन…
जगदलपुर : डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में प्रति वर्ष कि तरह इस वर्ष भी डॉ. जूनियर स्टूडेंट्स 2020 बैच डॉक्टर्स सीनियर डॉ. के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सभी डॉ. स्टूडेंट्स अपना बहुमूल्य रक्तदान किए प्रायः डॉक्टर्स ने अपने ड्यूटी के दौरान देखा गया कि हमारे बस्तर व संभाग से रोज एनीमिया,शिकलशेल्स,थैलेसीमिया, कई मरीज ऐसे आये दिन आते हैं,
जिन्हें खून की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती करते हैं। रोज खून चढ़ाया जाता है, और कई ऐसे एमरजेंसी मरीज आते हैं जैसे डिलवरी केश,एक्सीडेंट, और कई केस ऐसे आते हैं, जिन्हें खून नहीं मिलने मरीजों की जान जोखिम में व जान चली जाती है।
मरीज के अटेंडर को खून अरेंज करने भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई मरीज के अटेंडर ऐसे होते हैं कि वे स्वयं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद भी अपने मरीज के लिए रक्तदान नहीं करते हैं, जो दूसरे पर आश्रित रहते हैं। ये सभी समस्याओं को देखते हुए
मेकॉज डॉक्टर स्टूडेंट्स प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मरीजों की जिंदगी (जान) बचाने के लिए सभी ने अपना बहुमूल्य रक्तदान करके 40 यूनिट रक्तदान दिए।जिससे एक यूनिट रक्तदान से चार मरीजों को जीवन दान दिए। और अपना संदेश देते हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित सन्देश किए।