जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के छह हाईस्कूलों का हायर सेकंडरी में हुआ उन्नयन…
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के छह हाईस्कूलों का हायर सेकंडरी में हुआ उन्नयन
राज्य सरकार ने पदों की भी दी स्वीकृति, छह स्कूलों में 54 पदों पर भी होगी भर्ती- नियुक्ति
विधायक जैन को अभिभावकों- स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई
अभिभावकों की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल को विधायक जैन ने दिया था प्रस्ताव, विधायक ने सीएम का माना आभार
जगदलपुर। शनिवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों के उन्नयन की सूची जारी की। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के छह हाईस्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करने का आदेश जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के जिन छह हाईस्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाना है,
उनमें नेतानार, पोड़ागुड़ा, तुरेनार, पनारापारा (प्रवीर वार्ड), भैरमगंज (सुभाष वार्ड) तथा बान्डापारा सम्मिलित हैं। इन स्कूलों के उन्नयन का प्रस्ताव संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बस्तर प्रवास के दौरान दिया था। विधायक की इस पहल से प्रसन्न अभिभावकों ने उन्हें बधाई दी है।
विधायक ने हाई स्कूलों के उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे का आभार माना है। उन्नयन शालाओं के साथ पद संरचना की सूची भी जारी की गई है।
54 पदों पर होगी भर्ती- नियुक्ति इनमें से प्रत्येक स्कूल में 4 व्याख्याता के साथ शिक्षक, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड तीन व भृत्य नियमित के एक- एक पद भी स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के इन छह स्कूलों में 54 पदों पर भर्ती- नियुक्ति होगी।
भूपेश है तो भरोसा है : जैन
हाईस्कूलों के हायर सेकंडरी में उन्नयन पर विधायक जैन ने कहा है कि सीएम भेंट- मुलाकात के कार्यक्रम में जब नानगुर आए थे तो उन्होने यह प्रस्ताव दिया था। मांग पूरी होने से छात्रों समेत क्षेत्र के लोगों, स्कूल प्रबंधनों व अभिभावकों में अत्यधिक खुशी है। भूपेश है तो भरोसा है, की बात एक बार पुन: साकार हुई है।