जगदलपुर निगम ने बकाया राशि जमा नहीं करने वाले संजय मार्केट के कुछ दुकानों को किया गया सील बंद…
जगदलपुर निगम ने बकाया राशि जमा नहीं करने वाले संजय मार्केट के कुछ दुकानों को किया गया सील बंद…
जगदलपुर : बकाया राशि जमा नहीं करने वाले चार दुकानदारों पर निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर संजय बाजार मे दुकानों को किया गया सील।
सील करने के पश्चात दुकानदारों के द्वारा राशि जमा ना करने पर जमा की गई पूरी राशि होगी राजसात…
आयुक्त के इस कार्रवाई से बकायेदारों में मचा हड़कंप
आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर नगर निगम राजस्व विभाग के द्वारा दुकानों की धोष विक्रय राशि जमा नही करने वाले दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।
जिसके तहत शनिवार को संजय बाजार में चार दुकानदारों को जिन्होंने लगातार नोटिस देने के पश्चात भी घोष विक्रय राशि जमा नहीं करने पर निगम राजस्व विभाग के द्वारा दुकान सील करने के कार्रवाई किया गया।
निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई से दुकानों का बकाया नहीं पटाने वाले दुकानदारों में हड़कप मचा हुआ है। संजय बाजार में जिन दुकानों को सील किया गया।
जिसमें मीना कुमारी दुकान नंबर y18, रेशमा बानो दुकान नंबर P1, नसीम बानो दुकान नंबर P2, विजय नाहटा दुकान नंबर 22 कुल चार दुकानदारों ने बरसों से घोष विक्रय राशि नहीं पटाया है।