छत्तीसगढ

शिक्षिका सहित दो ने की देहदान की घोषणा…..

दुर्ग। मालवीय नगर दुर्ग एकता परिसर निवासी रुखमणी देवी वर्मा एवं सिंधी कालोनी निवासी मीना चावला ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलई,रितेश जैन को सौंपी,

परिवार के करीबी कैलाश धुसिया,किरण धुसिया वसीयत के साक्षी बने. ज्योतिषी रुखमणी देवी वर्मा ने कहा उन्होंने अपने पुत्र बीजापुर टी आई निर्मल वर्मा व् पुत्री उपासना वर्मा से चर्चा कर उनकी सहमति से देहदान का निर्णय लिया

जिससे मेरी वर्षों पुरानी इच्छा आज पूर्ण हुई अब मेरे मरने के बाद भी मैं लोगों के काम आ सकूंगी रुखमणी देवी की मित्र शिक्षिका मीना चावला ने भी अपने पुत्रों हिमांशु,गगनदीप,सौरभ की सहमति से देहदान का निर्णय लिया मीना चावला ने कहा जब हम अपने छात्रों को समाज के हित में कार्य करने की शिक्षा देते हैं

तो पहले हमारी जिम्मेदारी है की हम ऐसा कर उनके लिए उदहारण पेश करें और आज नवदृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से देहदान की घोषणा कर उन्होंने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।

रितेश जैन ने कहा हमारे समाज में शिक्षक व् ज्योतिष को सम्मान दिया जाता है एवं आज इनके देहदान के निर्णय से समाज में देहदान हेतु अच्छा सन्देश जाएगा व् लोग देहदान व् नेत्रदान हेतु जागरूक होंगे।

उज्जवल पींचा ने कहा यदि कोई देहदान व् नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9826156000/9301219898 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है.

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,

राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,दीपक बंसल,जितेंद्र कारिया,अभिजीत पारख,सपन जैन,मोहित अग्रवाल रुखमणी देवी वर्मा एवं मीना चावला के निर्णय का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button