छत्तीसगढ

गुण्डाधूर महाविद्यालय कोंडागांव से मुकेश और सलीना हुए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

गुण्डाधूर महाविद्यालय कोंडागांव से मुकेश और सलीना हुए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

कोंडागांव। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयंसेवक मुकेश पोयाम और सलीना नेताम राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस सम्मान समारोह में सम्मानित हुए।जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने बताया

कि यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक ही इकाई के दो स्वयंसेवकों को एक ही सत्र में  राज्यस्तरी श्रेष्ठ रासेयो का सम्मान मिला है।यह निश्चित ही महाविद्यालय ,जिला तथा विश्वविद्यालय के लिए गौरवशाली पल है।जिला संगठक ने यह भी बताया

कि यह लगातार तीसरा साल है गुंडाधुर महाविद्यालय के स्वयंसेवक राज्यस्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित हो रहे हैं।सत्र 2020 -21 में इसी महाविद्यालय अजीत कुमार तथा सत्र 2021-22 में देवेंद्र कुमार राज्य स्तरीय श्रेष्ठ रासेयो स्वयंसेवक रूप मे सम्मानित हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया

कि ये वे स्वयंसेवक है जो हमेसा अपने निजी कार्यों को छोड़कर भी महाविद्यालय के कार्य हो या सामाज सेवा जैसे रक्तदान हो या यातायात जागरूकता हो या फिर जिला प्रशासन के साथ कंधो से कंधा मिलाकर काम करते है।स्थापना दिवस व सम्मान समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उमेश पटेल,

अध्यक्षता डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति इं.गां.कृ. वि. रायपुर ,विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग,सचिव उच्च शिक्षा विभाग छ. ग.सिद्धार्थ कोमल परदेशी डॉ. अशोक क्षेत्रीय निदेशक रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल,डॉ. नीता बाजपेयी राज्य संपर्क अधिकारी रासेयो छत्तीसगढ़,

कार्यक्रम समन्वयक डॉ.डी.एल.पटेल बस्तर विश्वविद्यालय, समस्त जिला संगठक ,कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवको की गरिमामयी उपस्थिति रही।यह सफलता स्वयंसेवक के मेहनत का परिणाम है।सम्मानित स्वयंसेवको ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता पिता,प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल,

जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे,कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई,शोभाराम यादव,हनी चोपड़ा,वरिष्ठ स्वयंसेवक दिनेश मरकाम,तिलक दास,गायत्री पोर्ते, अजीत कुमार ,देवेंद्र सेठिया अन्य साथी स्वयंसेवको तथा समस्त गुरुजनों को दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button