छत्तीसगढ

विभिन्न समाज की महिलाओं से मिली बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, मोदी की आमसभा में आने किया निमंत्रित

आरण्यक ब्राह्मण समाज व उत्कल साहू समाज की महिलाओं से की भेंट

पेट्रोल पंप में कार्यरत व हाट बाजार में महिलाओं से किया संपर्क

 नई संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्विघ्न पारित कराया महिला आरक्षण बिल – लता उसेण्डी

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर आगमन व 3 अक्टूबर को लालबाग मैदान में होने वाली आमसभा की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी ताकत झोंक रही है। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी ने आज गुरूवार को महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ शहर में विभिन्न समाज की महिलाओं से संपर्क किया व महिला आरक्षण बिल संसद में बिना किसी गतिरोध के पारित कराने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में आने के लिये उन्हें निमंत्रित किया।

पथरागुडा़ स्थित उत्कल साहू समाज के नवाखाई मिलन समारोह में लता उसेण्डी शामिल हुई एवं श्री जगन्नाथ मन्दिर में आरण्यक ब्राह्मण समाज की महिलाओं से भेंट की। साथ ही श्री मोदी की प्रस्तावित सभा के पोस्टर का विमोचन किया और सभी महिलाओं को बड़ी संख्या में आमसभा में सम्मिलित होने आमंत्रण दिया। सुश्री लता उसेण्डी ने कहा कि श्री मोदी जन-जन के नेता है, राष्ट्र प्रहरी है। बीते 9 वर्ष में भारत को समृद्ध व शक्तिशाली निरंतर कार्यरत हैं। देश की नई संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिलाने नारी शक्ति वंदन बिल प्रधानमंत्री श्री मोदी ने निर्विघ्न पारित कराया है। श्री मोदी की होने वाली आमसभा में बस्तर की समस्त समाजों की मातृशक्तियां सम्मिलित होने अवश्य आयें।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी ने पेट्रोल पंप के कार्यरत युवतियों व संजय मार्केट में फूल व सब्जी विक्रय करने वाली परिश्रमी महिलाओं से मिल कर उन्हें नरेंद्र मोदी की सभा में आने आग्रह किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री ओजस्वी मण्डावी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा, रामकुमारी यादव, ममता सिंह राणा, लक्ष्मी कश्यप, त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव, ममता पोटाई,रीना घोष, आलोक अवस्थी, नरेंद्र पाणिग्रही, प्रतोष त्रिपाठी,ललिता बघेल, पदमा कश्यप, मालती मंडावी, रामबत्ती भंडारी, सीता नाग, ममता गुप्ता, अन्नपूर्णा नायडू,रंजीता जोशी, किरण दीवान, माधवी मंडल, कौशल्या साहू,गीता मिश्रा , धनमती बिसई, कमल कुमारी ,चमेली जीराम, प्रमिला कपूर, सुधा गुप्ता, उमा गुप्ता, प्रीति वानखेड़े, सरिता यादव, ममता मंडावी,गंगोत्री चंद्रवंशी,अनिता भरत,श्वेता गुप्ता,शीला पटेल, बृज बती ,गायत्री कश्यप, सत्यभामा कश्यप,ललिता कश्यप ,सरिता साहू,नीलम मिश्रा,संतोष शर्मा, मुला चक्रवर्ती, सरिता पांडे, ऋतु शर्मा, दीप्ति तिवारी, आशा आचार्य,आशा शर्मा, स्मिता दुबे,संजना शर्मा,नीलिमा पाठक, उर्मिला पांडे, दुर्गा अवस्थी,निर्मला पानीग्राही, अंजना पानीग्राही, डाकेश्वरी पांडे आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button