छत्तीसगढ
बिलासपुर के पास वंदे भारत ट्रेन पर 3 लोगों ने किया पथराव, हिरासत में लिए गए…..
बिलासपुर के पास वंदे भारत ट्रेन पर 3 लोगों ने किया पथराव, हिरासत में लिए गए
बिलासपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस में लगातार पत्थरबाजी की घटना से आरपीएफ की चिंता बढ़ गई है. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थरबाजी हुई है. पत्थर मारकर एक कोच का शीशा तोड़ दिया गया है.
इस घटना के बाद आनन-फानन में रेलवे सुरक्षा बल ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की. तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह घटना रविवार शाम 7:17 बजे की है.
ट्रेन नागपुर से छूटकर बिलासपुर पहुंच रही थी. ट्रेन दाधापारा स्टेशन पार की थी कि सी-9 कोच के सीट नंबर 20 के शीशे पर किसी शरारती तत्व ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी.
इससे यात्री घबरा गए. पत्थरबाजी से शीशा टूट गया. इस पर ट्रेन को रोका गया. तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने उतरकर देखा पर अंधेरे की वजह से कुछ भी नजर नहीं आया. इस पर उन्होंने सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी. TAGS