छत्तीसगढ
नगरनार इस्पात संयंत्र को निजीकरण करने के विरोध में कल जगदलपुर बस्तर महाबंद

जगदलपुर बंद..बस्तर बंद
जगदलपुर डेस्क : छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 3/10/2023 को सम्पूर्ण जगदलपुर बस्तर बंद का आह्वान किया गया है..इस महाबंद का आह्वान केंद्र सरकार द्वारा नगरनार स्टील प्लांट को बेचने की साज़िश के विरोध में किया जा रहा है।
अतएव आपसे सादर अनुरोध है कि,शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा कल 3 अक्टूबर दिन मंगलवार को आहुत सम्पूर्ण जगदलपुर बस्तर महाबंद के इस आह्वान में अपना नैतिक समर्थन देने का कष्ट करें।