काले कारनामों की ‘काली डायरी’: महादेव सट्टा ऐप के 9 ऑपरेटरों को पुलिस ने दबोचा, करोड़ों की हेराफेरी का मिला सुराग, 3 लैपटॉप और 9 मोबाइल बरामद…
काले कारनामों की ‘काली डायरी’: महादेव सट्टा ऐप के 9 ऑपरेटरों को पुलिस ने दबोचा, करोड़ों की हेराफेरी का मिला सुराग, 3 लैपटॉप और 9 मोबाइल बरामद…
दुर्ग : पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक के 9 ऑपरेटरों को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक देश भर में फैले महादेव बुक के 19 ब्रांचों को नष्ट कर 150 से अधिक ऑपरेटरों को पकड़ा है.
हैरानी की बात यह है कि इस बार नोयडा से पकड़े गए ऑपरेटरों में NIT कोयम्बटूर में पढ़ने वाला युवा भी शामिल है. इन आरोपियों के पास बरामद किए गए डायरी से जानकारी मिली है कि पिछले 8 महीने में 10 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है.
बता दें कि, दुर्ग पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक के खिलाफ ऑपरेशन हंटर के तहत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 58 में लॉयन ग्रुप के नाम से संचालित ब्रांच के 9 ऑपरेटरों को पकड़ा है, जिसमें से 6 भिलाई के निवासी हैं. इनके पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप 9 मोबाइल बरामद किए है.
दुर्ग पुलिस को पूछताछ में पता चला कि, इस पैनल का संचालक वैशालीनगर निवासी सोनू है, जो फरार है. पुलिस ने सोनू के घर पहुंचकर सोनू की पूछताछ की. वहीं 48 घण्टों के भीतर पुलिस के समक्ष पेश होने का अल्टीमेटम भी दिया है.
क्योंकि सोनू देश भर में 5 ब्रांच संचालित करता है. सोनू ने ही इन सभी ऑपरेटरों की भर्ती की थी. वहीं दुर्ग पुलिस महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर के सम्पर्क रखने वालों दुबई जाने वालों पर निगरानी बनाए हुए हैं.