मध्यप्रदेश

भोपाल से चलने वाली इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। यह बदलाव 5 से 20 मिनट तक का है। रेलवे ने ट्रेनों के समय में हुए बदलाव की समय सारणी जारी की है। रेलवे ने शताब्दी, जन शताब्दी, भोपाल-बीना, मेमू स्टेशन सहित एक दर्जन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।

ट्रेनों के समय में 5 से 20 मिनट तक बदलाव किया गया है। नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन नंबर 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जन शताब्दी एक्सप्रेस पूर्व समय सुबह 11 बजे के स्थान पर अब 15 मिनट लेट यानी 11.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे द्वारा जारी की गई नई समय सारणी रेलवे की बेवसाइट पर उपलब्ध है।

नई समय सारणी अनुसार ट्रेन नंबर

रेलवे द्वारा जारी की गई नई समय सारणी अनुसार ट्रेन नंबर 12161 लश्कर एक्सप्रेस पूर्व समय 5.45 बजे, अब प्रस्थान 5.50 बजे स्टेशन आरकेएमपी, ट्रेन नंबर 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस सुबह 5.40 अब 06 बजे भोपाल स्टेशन, 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सुबह 5.40 बजे अब 06 बजे भोपाल, 12001 शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 3.15 बजे अब 3.10 बजे स्टेशन आरकेएमपी, 22187 अधारताल इंटरसिटी सुबह 5.10 बजे अब 5.15 बजे आरकेएमपी पर पहुंचेगी। वहीं 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे अब 2.30 बजे भोपाल स्टेशन, 11057 सीएसएमटी-अमृतसर दोपहर 3.35 बजे अब 3.30 बजे भोपाल स्टेशन, 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस सुबह 6.50 बजे अब 7.20 बजे बीना स्टेशन, बीना-कोटा एक्सप्रेस सुबह 10.40 बजे अब 11 बजे बीना स्टेशन पर आएगी।

रेलवे अधिकारी ने कहा

वहीं इंडियन रेलवे ने 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावशील नई समय सारणी जारी कर दी है। रेल परिचालन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे), जबलपुर से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक, नई रेलवे समय सारणी के अनुसार पमरे के ओरजिनेटिंग /डेस्टिनेशन पॉइंट पर 19 रेलगाड़ियों की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलवे पूछताछ एवं एनटीईएस/139 से जानकारी प्राप्त करके ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button