CM भूपेश के निवास में आज चुनाव समिति की बैठक, सैलजा समेत बड़े नेता होंगे शामिल
जगदलपुर ऑफिस डेस्क – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में आज दोपहर तीन बजे चुनाव समिति की बैठक रखी गई है. इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा समेत चुनाव समिति के सदस्य और बड़े नेता शामिल होंगे.
सोमवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग ने प्रदेश में दो चरणों में मतदान किये जाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्तूबर से शुरू होने वाली है,
जो 20 अक्तूबर जारी रहेगी. ऐसे में कांग्रेस को जल्द प्रत्याशियों की घोषणा करनी होगी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर कांग्रेस की पहली सूची सामने आ सकती है. इसमें 2 दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें बस्तर समेत दुर्ग संभाग के कुछ सीटों शामिल हो सकती है.
बताते चलें कि चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद कल के कल भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए 64 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली सूची में 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.