17 दिन बाद बहाल हुई केके रेल लाइन… 12 अक्टूबर से शुरू होगा परिचालन
जगदलपुर ऑफिस डेस्क
. 17 दिनों से बंद केके रेल लाइन बीती रात 9 बजे बहाल हो गई है. पहली मालगाड़ी रात 9 बजे गुजरी. अब 12 अक्टूबर से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. दरअसल, 24 सितंबर को तड़के सुबह मानबार जड़ती स्टेशन के बीच भूस्खलन हो गया था. जिससे पहाड़ के मलबे और बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक के ऊपर गिर गए थे.
लगातार हो रही बारिश की वजह से मलबा हटाने में परेशानी हो रही थी. 17 दिनों में 25 जेसीबी और 450 वर्कर्स मिलकर रेल लाइन बहाल करने में सफल रहे. बीते 10 सालों में पहली बार इतना बड़ा भूस्खलन हुआ जिससे केके रेल मार्ग 17 दिनों तक बंद रहा.
बैलाडीला से विशाखापट्टनम जाने वाले आयरन ओर से रेलवे प्रशासन को एक दिन में 7 करोड़ मिलत किराया मिलता है. अब तक 119 करोड़ रुपये का नुकसान रेलवे प्रशासन को हुआ है. हालांकि रोजाना 12 मालगाड़ी बैलाडीला से विशाखापट्टनम के लिए जाती है. वहीं इन 17 दिनों में रेल लाइन बहाली में कुल 3 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च हो गए है.
मंगलवार दोपहर 2 बजे ट्रेक को क्लियर कर लिया गया था. लेकिन पत्थर और मलबे से पटरी को हुए नुकसान को रिपेयर करने में रात हुई और रात 9 बजे ट्रेक पर पहली मालगाड़ी चलाई गई. हालांकि मालगाड़ी की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे की थी.