क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से रखी मादक पदार्थ के साथ युवक किया गिरफ्तार
Bhopal Crime: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखी 250 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद किया है। जब्त हुए मादक पदार्थ की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है। पुलिस की टीम करीब एक महीने से आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच के अलावा महिला थाना, मिसरोद और कोलार रोड थाने में भी पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विश्वनीय व्यक्ति से सूचना मिली कि एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा आरोपी राजेश शर्मा कोलार रोड स्थित सामुदायिकक अस्पताल के पीछे देव बाबा मंदिर के पास देखा गया है। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदेही युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश शर्मा उर्फ पंडित (53) निवासी गरीब नगर झुग्गीबस्ती नयापुरा कोलार रोड बताया। आरोपी ने करीब एक महीने पहले शाहजहांनाबाद निवासी एक मादक पदार्थ तस्कर से आठ सौ ग्राम चरस खरीदी थी, जिसके बाद से उसकी तलाश चल रही थी। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। बाकी चरस उसने फुटकर में बेच दिया था। आरोपी गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।