छत्तीसगढ

धमतरी: पिकअप चालक ने मारी कार को ठोकर, आक्रोशित भीड़ ने कार सवारों को ही बनाया 3 घंटे तक बंधक! पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज… दर्ज हुई एफआईआर…..

धमतरी: पिकअप चालक ने मारी कार को ठोकर, आक्रोशित भीड़ ने कार सवारों को ही बनाया 3 घंटे तक बंधक! पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज… दर्ज हुई एफआईआर

धमतरी :- रविवार की शाम को शहर से लगे ग्राम कोलियारी में देखते ही देखते पिकअप वाहन और कार की मामूली ठोकर एक बड़े विवाद का रूप लेती दिखी, जिसे पुलिस की दखल के बाद शांत करवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक कार क्र. CG 04 NM 7871 में धमतरी के शिक्षक मो. फ़रीद ख़ान अपने बड़े भाई मो. यासीन ख़ान के साथ परिवार की अन्य महिलाओं, बच्चों समेत गरियाबंद से नगरी होकर धमतरी आ रहे थे,

जिसे लगभग 15-20 खेतिहर मजदूर महिलाओं को लेकर पिकअप वाहन क्र. CG 08 AH 2587 के ड्राइवर तुलसी राम पिता कमलेश निवासी गट्टासिल्ली ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए भोयना के पास कार को ओवरटेक करते हुए ठोकर मार दी, जिसके बाद कार सवारों ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया

लेकिन वो मौके से भाग निकला, उसका पीछा कार सवारों ने किया और उसे कोलियारी के बाजार के पास किसी तरह रोका, और पिकअप के ड्राइवर को कार की क्षतिपूर्ति करवाने कहा,

थोड़ी देर बहस के बाद पिकअप ड्राइवर तुलसी राम कार की क्षतिपूर्ति देने की बात कहने लगा, इतने में भीड़ जमा होने लगी और देखते ही देखते बेवजह भीड़ आक्रोशित हो गई और कार सवारों से दुर्व्यवहार करने लगे,

कार में बैठी महिलाओं, बच्चों को भी भीड़ ने नही बख्शा, और कार में तोड़फोड़ करते हुए शीशे तोड़ डाले, लगभग 3 घंटे से ज्यादा समय तक कार सवार परिवार को मौके पर बंधक बनाकर जमकर हंगाम किया गया, साथ ही मारपीट भी की गई।

घटना की जानकारी पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ को शांत नही करवा पाई, फिर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के आदेश पर अतिरिक्त फोर्स मौके पर भेजकर, लोगों को समझाइश दी गई,

लेकिन भीड़ के न मानने पर लाठीचार्ज किया गया, और अंततः 3 घंटे बाद कार समेत कार सवारों को आक्रोशित भीड़ के चंगुल से निकाला गया, पुलिस द्वारा कार को ले जाते

वक्त भीड़ ने जमकर पथराव भी किया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों समेत कुछ पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आईं है, साथ ही पुलिस की भी एक गाड़ी का शीशा पथराव से टूट गया।

पथराव के दौरान मौके का फ़ायदा उठाकर पिकअप का चालक अपनी गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया।

बहरहाल इस मामले में शिक्षक व उनके बड़े भाई ने थाना अर्जुनी पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई है। अर्जुनी पुलिस आगे कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button