प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ फरार आरोपी गिरफ्तार…..
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ फरार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सरस्वती नगर के नेतृत्व में थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा स्थित दिशा कालेज के सामने आरोपी पंकज बिसेन पिता संतोष बिसेन उम्र 21 साल निवासी सत्यम विहार कालोनी श्रीराम चौक डी डी नगर रायपुर एवं बॉबी मरई पिता जोहन मरई उम्र 21 साल निवासी चंगोराभाठा डी.डी. नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 145 नग नाईट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट,
नगदी रकम 17,580 रूपये, 02 नग दोपहिया वाहन तथा 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 199/22 धारा 22 (ख), 29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।
प्रकरण में संलिप्त आरोपी डी. राहुल राव घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा लगातार पतासाजी की जा रहीं थी।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी डी. राहुल राव के उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी डी. राहुल राव को गिरफ्तार कर
उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 80 नग नाईट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर दर्ज उक्त प्रकरण में कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – डी राहुल राव पिता डी लिंगराज राव उम्र 23 साल निवासी शीतला मंदिर पास बंजारी नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर।