छत्तीसगढ

एकलव्य कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर लैलूंगा (कुंजारा) के उड़ान महोत्सव में शामिल हुए विधायक चक्रधर सिंह सिदार….

OFFICE DESK :- जिला रायगढ़ एकलव्य कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर लैलूंगा कुंजारा के वार्षिक महोत्सव उड़ान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शामिल हुए

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सेंटर उमड़े हुए जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है क्योंकि जब मैं पहले यहां आया था

तो यह सेंटर बहूत ही छोटा लघु रूप में संचालित हो रहा था आज जो मैं देख रहा हूं और सुन रहा हूं यह खुशी की बात है कि आज यहां 45 कंप्यूटर सिस्टम संचालित हैं इस कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर को जो कड़ी मेहनत से पुष्पित और पल्लवित कर रहा है।

आशीष सिदार निश्चय ही बधाई के पात्र हैं जो कि कड़ी मेहनत और ऊर्जा के साथ हमारे युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है

और हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था के मामले में बहुत ही संवेदनशील है हमारा भरसक प्रयास रहता है कि हमारे हर क्षेत्र का हर युवा सशक्त और मजबूत रहे चाहे वह कंप्यूटर का मामला हो

या फिर कोई अन्य विषय को लेकर यह जरूरी नहीं है की सभी शासकीय कर्मचारी हो अपने काबिलियत के दम पर हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर हर युवा आत्मनिर्भर बने यह हमारी तथा हमारे सरकार की सोच है।

एकलव्य कंप्यूटर सेंटर की कार्यकुशलता से प्रभावित होकर विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने 10 कंप्यूटर अनुदान में देने की की घोषणा कार्यक्रम की अगली कड़ी में नगर अध्यक्ष मंजू मित्तल ने भी सभी कंप्यूटर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए

कहा कि आप लोग इसी तरह कड़ी मेहनत करके अपने मकसद में कामयाब हो और पूर्ण जागरूक बन करके हमारे नगर हमारे ब्लॉक हमारे जिला हमारे प्रदेश हमारे देश एक बुद्धिमान और समझदार नागरिक बने यह मेरी शुभकामनाएं है

अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने भी इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम उड़ान के संबंध में चर्चा करते हुए कहां की यहां के सभी छात्र छात्राओं से अपेक्षा रखता हूं।

आप लोगों की उड़ान बाज की उड़ान की तरह है। आप लोग हर अपनी कामयाबी के आसमान को छुओं मंच का सफल संचालन वहां के व्याख्याता शिक्षक वासुदेव गूरुदेव कर रहे थे उन्होंने भी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम कहना था

कि सपने वो नहीं होते जो हमें नींद में आते हैं सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते इस मकसद को आप लोग अपने जीवन में आयाम देकर अपने अपने शिक्षण संस्थान के साथ-साथ देश प्रदेश में अपना स्थान बनाने यही मेरे आप लोगों से आशा और उम्मीद है इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा,

नगर अध्यक्ष मंजू मित्तल ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा रामबेहरा ,वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र वैष्णव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सतीश शुक्ला, नगर पंचायत के सक्रिय पार्षद आदित्य बाजपेई, युवा पार्षद सत्यवान साव, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आलोक गोयल कुंजारा सरपंच जयप्रकाश पैकरा एवं लैलूंगा कुंजारा के समस्त गणमान्य व्यक्ति व कंप्यूटर सेंटर के समस्त ऊर्जावान स्टॉप व बहुतायत संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button