वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार किए खरसिया अनुभाग के थाना, चौकियों का निरीक्षण…….
रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा आज खरसिया तहसील के थाना खरसिया, भूपदेवपुर, छाल, चौकी खरसिया, जोबी और पुलिस सहायता केन्द्र चपले का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया निमिषा और थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । एक-एक थाने पहुंचकर एसएसपी सदानंद द्वारा प्रभारियों से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी लिये और मौजूदा समय में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा कर उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है ।
थानों के निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी सदानंद कुमार को सशस्त्र गार्ड द्वारा सलीमी दी गई । थाने में सबसे पहले एसएसपी ने अपराध रजिस्टर जांचा।
इसके बाद प्रभारी से पेंडिग मामलों में चर्चा कर जल्द मामलों में अभियोग पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । उन्होंने थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुनाने और समय पर शिकायत, रिपोर्ट का निस्तारण करने के निर्देश प्रभारियों को दिया गया ।
थाने के बीट अधिकारियों को क्षेत्र में अपराधियों पर नियंत्रण एवं निगरानी रख कार्रवाई करने के निर्देश दिए और बोले के अवैधानिक कार्यों की सूचनाओं पर त्वरित रूप से कार्यवाही किया जावे ।
थाने में विवेचकों और जवानों से चर्चा कर उनके परिवारजनों का कुशलक्षेम जाने । जवानों को अनुशासित रहकर प्रभारी द्वारा दिये गये समस्त कायों का निष्पादन करने एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने कहा गया ।
निरीक्षण दौरान सीसीटीएनएस, मुंशी कक्ष, हवालात, आर्म्स रूम आदि का निरीक्षण और थाने में साफ सफाई पर एसएसपी संतुष्टि जाहिर किये। इस दौरान थाना प्रभारी और थाना का स्टाफ मौजूद रहा ।