छत्तीसगढ
7 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों को उत्साहवर्धन हेतु केश आवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
प्रकरण 03- प्र.आर.क्र.1605 उमेश ठाकुर, शिकायत शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा से पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायत पत्रो का समय पर निराकरण करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया ।
प्रकरण 04- प्र.आर.क्र.52 आनंद राम कोर्राम, आर.क्र.1850 खोमेश्वर साहू, डीसीबी शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा चिटफण्ड के प्रकरणों में वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा चाही गई जानकारी समय पर प्रस्तुत कर लगन एवं मेहनत से कार्य करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया ।
प्रकरण 05-आरक्षक.251 तोरण कुमार देशमुख, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा माननीय उच्चत्तम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय से प्राप्त जवाबदावा को समय पर पेश कराने व लगन व मेहनत से कार्य करने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया ।