जरूरतमंद व्यक्तियों को विधायक रेखचंद जैन ने दी आर्थिक सहायता……
जरूरतमंद व्यक्तियों को विधायक रेखचंद जैन ने दी आर्थिक सहायता
जगदलपुर :- शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए दी गई सहायता
संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सौ से अधिक लोगों को करीब छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
यह सहायता मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए दी गई। विधायक कार्यालय पहुंचे हितग्राहियों से उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा यह है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे। उनकी मंशा के अनुरूप जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी गई है।
जैन ने हितग्राहियों से स्वयं के बैंक खातों में चेक डालने, बेहतर कारोबार संचालन करने की समझाईश भी दी। उन्होने हितग्राहियों से कहा कि जनता ने उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चुना है
और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने का उन्होने प्रण लिया है। जैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए किसी भी वक्त आवाज दे सकता है, वे चौबीसों घंटे जन सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं।
चेक वितरण के दौरान जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी मिन्टू कर, नीलूराम बघेल, हेमू उपाध्याय, सुनील दास, नानगुर सरपंच शांति बघेल, धर्मेंद्र चौहान, इदरीश खान, गौरनाथ नाग, बलराम यादव, कुलदीप भदौरिया, संतोष सिंह समेत अनेक पार्टीजन, कार्यालयीन सहयोगी व अन्य मौजूद थे।