छत्तीसगढ

आदिवासी आरक्षण पर नड्डा की चुप्पी बस्तरियों को चुभ रही : जैन

आदिवासी आरक्षण पर नड्डा की चुप्पी बस्तरियों को चुभ रही : जैन

जगदलपुर :- भाषण ठोंक कर चले गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

रमन और मोदी को आइना दिखा चुके हैं बस्तर के जागरूक मतदाता

संसदीय सचिव और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि आदिवासी आरक्षण पर नड्डा की चुप्पी बस्तरियों को चुभ रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बस्तर आगमन पर यहां के लाखों परिवारों में यह आस जगी थी कि वे आरक्षण पर भाजपा का पक्ष रखने के साथ उन लाखों परिवारों की चिंता कर कोई राहत दिलाने की घोषणा करेंगे लेकिन वे महज भाषण ठोंककर चले गए।

उनकी सभा में मौजूद भाजपा के वे हजारों कार्यकर्ता भी दुखी व मायूस हुए जो नौकरी व रोजगार के माध्यम से अपने बच्चों का भविष्य संवरने का सपना लेकर पहुंचे थे।

मीडिया को जारी बयान में जैन ने कहा है कि बस्तर की जागरूक जनता को अब भाजपा नहीं बरगला सकती है।

छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा ने नवंबर 2022 को सर्वसम्मति से राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों तथा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग का आरक्षण तय किया था।

राज्य के आदिवासी समुदाय का बड़ा हिस्सा बस्तर में निवासरत है. बस्तर संभाग में औसतन 75%जनसंख्या आदिवासी समुदाय की है. बस्तर की पहचान देश के प्रमुख जनजातीय क्षेत्र के रूप में है.

ऐसे में यहाँ के मूलनिवासी आदिवासी समुदाय के लोग यह आश्वस्त थे कि नड्डा अपने सम्बोधन में इस बात का उल्लेख करेंगे और राज्यपाल क़ो आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करवाने के लिये कोई ठोस घोषणा मंच से करेंगे लेकिन नड्डा महज इधर उधर की बात कर चले गए.

इससे सभा में आये हजारों अ ज जा समुदाय के लोग निराश हुए. जैन ने कहा है कि राज्यपाल के हस्ताक्षर न करने से छत्तीसगढ़सहित बस्तर में रोस्टर प्रणाली प्रभावित हो रही है. रोजगार के साथ दाखिले पर पडने वाले असर का प्रभाव आगामी दिनों में नजर आयेगा. भाजपा की चुप्पी आरक्षित वर्गो पर भारी पड़ रही है.

जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि नड्डा अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बखान करते रहे जबकि चार साल पहले बस्तर की जनता ने उन्हें, उनके कुशासन और उनके प्रतिनिधियों क़ो रिजेक्ट कर दिया था.

नड्डा क़ो जनता क़ो यह भी बताना चाहिए कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा डॉ रमन सिंह क़ो अपना मुख्यमंत्री का चेहरा मानती है. बस्तर लोकसभा सीट पर जनता ने कांग्रेस क़ो आशीर्वाद दिया था.

यहां के जागरूक मतदाता लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में मोदी व डॉ रमन क़ो आइना दिखा चुके है. महंगाई, बेरोजगारी आदि पर भाजपा के बोल की पोल खुल चुकी है. जनता नड्डा के झांसा में नहीं आने वाली है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button