छत्तीसगढ

जादू टोना करने के संदेह में किया मर्डर, 24 घंटे के अंदर हत्यारा गिरफ्तार……

धमतरी। बोराई पुलिस ने अंधेकत्ल के मामले को महज 24 घंटो के अंदर सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मोबाईल से सूचना मिला

कि ग्राम लिखमा में मौलवी तालाब के पास एक व्यक्ति मृत चित अवस्था में पड़ा है, जिस सूचना पर हमराह स्टॉफ के रवाना होकर घटना स्थल मौलवी तलाब के पास वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 258 में पहुचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर उपस्थित गवाहो के समक्ष मृतक का शव पंचनामा कार्यवही किया गया।

दौरान पंचनामा कार्यवाही के मृतक शान्तु राम समरथ के गले में कोई रस्सी नुमा वस्तु से गला घोटना जैसा गहरा चिन्ह मिला शव का पंचनामा कार्यवाही बाद मौत का वास्तविक कारण जानने मय पंचानो के राय से सहमत होकर पी०एम० कराने सी०एच०सी० नगरी आरक्षक प्रदीप देव को रवाना किया गया

आरक्षक द्वारा पी०एम० कराने बाद पी०एम० रिपोर्ट लाकर पेश किया गया पी०एम० रिपोर्ट को अवलोकन करने पर मौत का कारण डॉ० द्वारा हत्यात्मक लेख करने पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि० का अपराध घटित करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया

घटना दिनांक से लगातार आरोपी के संबंध में थाना बोराई स्टॉफ एंव थाना सिहावा के स्टॉफ द्वारा लगातार पूछताछ किया जा रहा था।

आरोपी के संबंध में पूछताछ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना तथ्यों पर सतत निरीक्षण एंव प्राप्त दिशा निर्देशो तथा थाना बोराई स्टॉफ एंव थाना सिहावा के संयुक्त टीम के द्वारा संदिग्धों से पूछताछ करने पर आरोपी सदाराम पिता नाडीराम समरथ उम्र 32 वर्ष साकिन लिखमा थाना बोराई जिला धमतरी (छ०ग०) का नाम समाने आया

उक्त संदेही को संदेह के आधार पर घटना के संबंध मे पूछने पर मृतक के मृत्यु कारित करने के संबंध में गोल मोल जवाब दे रहा था लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही सदाराम समरथ द्वारा मृतक शान्तु राम समरथ को जादू टोना करने के संदेह के आधार पर हत्या करने के नियत से घर में रखे

हल का नहाना नॉयलोन रस्सी एंव मोटर सायकल से घटना स्थल में जाकर रस्सी से मृतक का गला घोटकर मृत्यु कारित करना कबूल किया जिस पर से समक्ष गवाहो के आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :- 01. सदाराम समरथ पिता नाडीराम समरथ उम्र 32 वर्ष साकिन लिखमा थाना बोराई जिला धमतरी (छग)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button