लोक मंडई महोत्सव का काला सच : सरकारी आयोजन में लगे निजी स्टाल, जमकर हुई उगाही आखिर कौन कर रहा मैनेजमेंट के नाम पर खेल…..
लोक मंडई महोत्सव का काला सच : सरकारी आयोजन में लगे निजी स्टाल, जमकर हुई उगाही आखिर कौन कर रहा मैनेजमेंट के नाम पर खेल
राजनांदगांव : लोक मंडई महोत्सव के नाम पर अवैध उगाही की जाने की बातें सामने आने लगती है एक पड़ताल में जो खुलासा हुआ है उससे माना जा रहा है कि यह रकम लाखों में जा सकती है
जबकि पूरे आयोजन के सरकारी होने की पुष्टि जिले के कलेक्टर डोमन सिंह खुद कर रहे हैं बावजूद इसके स्टाल लगाए जाने के नाम पर ली गई रकम कहां जा रही है
और इस रकम का मैनेजमेंट कौन कर रहा है यह जांच का विषय है. फिलहाल 3 दिन होने वाले इस लोक मंडई महोत्सव में सरकारी पैसे की तो बंदरबांट हो ही रही है वहीं निजी तौर पर भी लोगों से जमकर रुपए वसूले जा रहे हैं.
बता दें कि डोंगरगांव में ब्लॉक मड़ाई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस मंडई महोत्सव में जहां प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए मंडई जैसा आयोजन किया है
वही कृषि मेला के नाम पर लोगों को जानकारी दिए जाने के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं जहां से किसानों को कृषि उपकरण सहित फसलों और बीजों को लेकर की जानकारी दी जा रही है लेकिन इन स्थानों के पड़ताल करने पर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं बताया जा रहा है कि स्टॉल के आवंटन के लिए हजारों रुपए की रकम वसूली गई है
पड़ताल में यह बात सामने आई है कि एक पंडाल से तकरीबन ₹18000 की राशि वसूल की गई है जबकि 4 दर्जन से अधिक स्टाल महोत्सव में लगाए गए हैं अब ऐसी स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पूरा आयोजन सरकारी है तो सरकारी आयोजन में स्टाल लगाने के एवज में क्यों रुपए लिए जा रहे हैं
और अगर रुपए लिए जा रहे हैं तो यह पूरा पैसा आखिर जा कहां रहा है इस मामले को लेकर के जब कलेक्टर डोमन सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पूरा महोत्सव सरकारी खर्चे से आयोजित किया गया है लेकिन उन्होंने इस बात से किनारा कर लिया कि किसी भी स्टाल से पैसा लिया गया है.
ऐसी स्थिति में अब सवाल उठता है कि आखिर इन स्टॉल से लिए गए पैसे कहां गए और किसकी जेब में गए हैं। पूरा मामला जांच के दायरे में है अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर लोक मंडई महोत्सव के आड़ में खेल करने वाले लोगों का ही साथ देता है।
शुरुआत से ही विवादित रहा महोत्सव
हर साल की तरह लोक मंडई के आयोजन में इस बार भी कई विवाद खड़े हुए हैं आयोजन को लेकर के पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बड़े महोत्सव का शुभारंभ करने वाले थे
लेकिन आयोजन की अंदरूनी हकीकत पता चलने के कारण ही उन्होंने इस मामले से अपने हाथ खींच लिए भाजपा ने तो इस मामले में यह तक आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के नाम पर क्षेत्रीय विधायक जमकर चंदा बटोर रहे हैं।