छत्तीसगढ

छत्तीसगढिया ओलंपिक” से बना ग्रामीण क्षेत्र में खेलों का वातावरण, युवा इस उत्साह को कायम रखें – रेखचंद जैन

छत्तीसगढिया ओलंपिक” से बना ग्रामीण क्षेत्र में खेलों का वातावरण, युवा इस उत्साह को कायम रखें – रेखचंद जैन

जगदलपुर / जमावाड़ा :- शहीद वीर गुंडाधूर युवा समिति जमावाड़ा – 2 के द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए घोषित 25 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की छत्तीसगढिया ओलंपिक के माध्यम आज ग्रामीण क्षेत्रों में जो खेलों का वातावरण निर्मित हुआ है

युवा इस उत्साह को कायम रखें उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच है जिसके परिणामस्वरूप आज ग्रामीण खेल जो विलुप्त हो रहे थे फिर से खेले जाने लगे हैं कबड्डी,खो खो , फुगड़ी,भौंरा जैसे खेल आज खेले जाने लगे हैं वहीं खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान का निर्माण किया जा रहा है

शहीद वीर गुंडाधूर के नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीरंदाजी एकेडमी की शुरुआत की जा रही है इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में फीफा के मापदंडों के अनुसार फुटबॉल मैदान का निर्माण किया गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है जो पूरे प्रदेश में खेल सुविधाएं उपलब्ध करा रही है

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप सरपंच जमावाड़ा 2 ललित कश्यप,लेमप्स अध्यक्ष बोंजा मंडावी,शहर जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी फूल सिंह बघेल,बोटी कश्यप ,

धीनाराम बघेल सरपंच कलेपाल,मनीराम नाग सरपंच ककनार, सिस्टर सिन्सी , रामेश्वर कश्यप,बुधरु कोर्राम,सूरज नाग,लच्छिम कश्यप,मन्नु मंडावी उप सरपंच जमावाड़ा 2,लच्छू कश्यप, दयाराम नाग, जोगेंद्र यादव, आयोजन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर नाग, सचिव नकुल कश्यप उपाध्यक्ष बुधरु नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button