प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत स्वामी विवेकानंद भवन सभागार पद्मानाभपुर में आयोजित शिविर
दुर्ग/प्रशासन तुहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर कल 9 जनवरी दिन सोमवार को स्वामी विवेकानंद भवन सभागार में शिविर वार्ड में समय सुबह 10 से लेकर 1.30 बजे तक वार्ड क्रमांक 45 और 46 के हितग्राहियों के लिए समस्या निराकरण शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 2 वार्डों के हितग्राही अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। वार्डों के हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया जाएगा। जिसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों को शिविर में साफ सफाई आने वाले हितग्राहियो के लिए जल की व्यवस्थाओं के साथ साथ बैठने की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है और हितग्राही द्वारा दिये गए आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश। बता दे कि शिविर में पेयजल,आवास योजना, राशनकार्ड, सफाई सम्बंधित समस्या,अवैध निर्माण की शिकायत, सड़क बत्ती से सम्बंधित शिकायत या मांग, गुमास्ता लायसेंस,जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना,पट्ट सहित इत्यादि का लाभ प्रशासन तुंहर द्वार निवारण शिविर पहुँचकर में उठा सकते है।