स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कांकेर और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के स्वशासी समिति की ली बैठक…….
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कांकेर और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के स्वशासी समिति की ली बैठक
जगदलपुर :- स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बस्तर प्रवास में डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में जगदलपुर और कांकेर मेडिकल कॉलेज के स्वशासी समिति की बैठक ली ।
बैठक में स्वशासी समिति के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें आवश्यक बजट प्रस्ताव, आवश्यक निर्माण कार्यों, चिकित्सकों और शिक्षकों की भर्ती, आवासी परिसर व हॉस्टल निर्माण,कॉलेज भवन निर्माण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं और संसाधनों के लिए चर्चा किया गया ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कांकेर कॉलेज के डीन द्वारा प्रस्तावित विषयों पर चर्चा कर बजट के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
साथ ही मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा करवाने की कार्य योजना बनाने कहा । मेडिकल अस्पताल हेतु चिकित्सकों की भर्ती कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से करने पर भी चर्चा किया गया।उन्होंने मेडिकल अस्पतालों में दवाई की उपलब्धता और आवश्यक संसाधनों के संबंध में भी चर्चा की।
जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज के संबंध में चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एन एम सी मापदंड के अनुसार लेक्चरर हॉल और परीक्षा केंद्र निर्माण के लिए एनआईटी रायपुर का सहयोग लेने कहा । जिसमें 200 स्टूडेंट की क्षमता के अनुसार निर्माण करने पर विचार किया गया।
समिति के द्वारा प्रस्तावित बैडमिंटन कोर्ट,स्पोर्ट्स कंपलेक्स, संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी के संबंध में चर्चा भी की गई ।स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शिक्षकों की संख्या बढ़ाने पर जोड़ दिया।
मेडिकल अस्पताल के ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया।साथ ही बजट का उपयोग स्थाई संसाधनों का विकास पर जोर देने के निर्देश दिए ।