जरूरतमंदों को विधायक रेखचंद जैन ने दी आर्थिक सहायता……
जरूरतमंदों को विधायक रेखचंद जैन ने दी आर्थिक सहायता
जगदलपुर :- शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए 15 व्यक्तियों को दी गई सहायता
संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 15 लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के लिए दी गई।
विधायक कार्यालय पहुंचे हितग्राहियों से उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह सोच है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे। उनकी मंशा के अनुरूप जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी गई है।
जैन ने हितग्राहियों को अपने- अपने बैंक खातों में चेक डालने, बेहतर कारोबार संचालन करने की समझाईश भी दी। उन्होने हितग्राहियों से कहा कि जनता ने उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए चुना है
और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने का उन्होने प्रण लिया है। श्री जैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए किसी भी वक्त आवाज दे सकता है, वे जन सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं।