नारायणपुर पुलिस ने 5 लाख के गुम हुये मोबाईल ढुंढकर मोबाईल स्वामियों को लौटाया
नारायणपुर पुलिस ने 5 लाख के गुम हुये मोबाईल ढुंढकर मोबाईल स्वामियों को लौटाया
रायपुर : नारायणपुर पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी अभियान संचालित कर कार्य किया जा रहा है।
विदित हो कि नारायणपुर जिलें में सायबर सेल एवं थानों में लोागों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु
उप पुलिस अधीक्षक विनय साहू, नोडल अधिकारी सायबर सेल के पर्यवेक्षण में गुम मोबाईल की पता-तलाश एवं मोबाईल स्वामी को गुम मोबाईल वापस करने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विशेष अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान अंतर्गत सायबर सेल नारायणपुर द्वारा 50 गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है।
बरामद शुदा मोबाईल को 15 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 50 नग मोबाईल को पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत सुपुर्दनामें पर दिये गये है।
सुपुर्दनामा पर दिये मोबाईल की अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रूपये से अधिक है। इस अभियान में निरीक्षक उपेन्द्र शाह, सहायक उप निरीक्षक रूमन्त देवांगन, प्रधान आरक्षक गिरिश देवांगन, दिलीप ठाकुर,आरक्षक- जयलाल पोटाई, कन्हैया वैष्णव, राकेश ताम्रकर, राजेश पाटिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है|