छत्तीसगढ

पनारा पारा पूoमाo शाला के शिक्षिका द्वारा बच्चों से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर परिजन ने कलेक्टर से लगाई न्याय के लिए गुहार……

पनारा पारा पूoमाo शाला के शिक्षिका द्वारा बच्चों से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर परिजन ने कलेक्टर से लगाई न्याय के लिए गुहार

छात्र से अपनी जूती साफ करवाने वाली शिक्षिका को तत्काल बर्खास्त करें-सुरेश गुप्ता

शहर के मिडिल स्कूल के छात्र से शिक्षिका ने अपने जूती साफ करवाई परिजन-आक्रोशित

परिजनों ने नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के साथ कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

जगदलपुर :– आज से लगभग 5 दिन पूर्व पनारा पारा पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षिका द्वारा स्कूल के छात्र से स्वयं का जूता साफ कराया गया, व छात्र से दुर्व्यवहार किया गया, छात्र घर पहुंच कर बच्चे ने पूरे घटना से परिजन को अवगत कराया, परिजन ने बच्चे के साथ हुई

इस घटना को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी से कार्रवाई की मांग की परंतु, कोई कार्यवाही ना होते देख, आज पनारा पारा के ग्रामीण बच्चे एवं परिजनो ने नगर भाजपा के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट बस्तर से मुलाकात कर

पूरे घटना को विस्तार से बताया शिक्षिका लवीना सुता द्वारा किया गया, यह अमान्नीय कृत्य पर कलेक्टर बस्तर ने नाराजगी व्यक्त की एवं जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीण एवं परिजन को दिया ! बच्चों जो भय के कारण स्कूल नहीं जा रहे थे उन्हें फिर से स्कूल जाने के लिए प्रेरित भी किया!

कलेक्टर से मुलाकात के बाद नगर भाजपा अध्यक्ष  सुरेश गुप्ता ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि संभागीय मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित स्कूल में बच्चों के साथ इस तरह से कृत करना पूरे शिक्षा विभाग को दोषी ठहराया शिक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार संभागीय मुख्यालय में ही छात्रों में भय पैदा किया जा रहा है

8 दिन से छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं और शिक्षा विभाग का पूरा तंत्र बैठा हुआ है कोई सुध लेने वाला नहीं ऐसे में बस्तर में गरीब बच्चों को स्कूल तक लाकर उन्हें शिक्षित बनाना सरकार की सिर्फ कोरी बयानबाजी ही रह जाएगी! संभाग मुख्यालय का यह हाल है दूरस्थ अंचलों में शिक्षक का क्या असर होगा यह विचार नहीं है!

सुरेश गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर साहब से चर्चा के दौरान कहा कि तत्काल शिक्षिका पर कार्यवाही हो और बच्चों के मन से भय दूर कर बच्चों को स्कूल में लाने हेतु वातावरण निर्मित हो प्रताड़ित छात्र के पिता रघुनाथ नाग ने बताया

कि कलेक्टर बस्तर द्वारा आश्वासन मिला है उम्मीद है कि इस पर शीघ्र ही की कार्यवाही होगी कलेक्टर को ज्ञापन देते समय भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ नगर मंत्री अभय दीक्षित योगेश ठाकुर योगेश शुक्ला प्रेम यादव शैलेश श्रीवास्तव के अलावा परिजन मंगल सहाय शिवराम दिसंबर सोनाधर स्कूल के छात्र सम्मिलित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button