छत्तीसगढ

राजनांदगांव रॉयल्स ने रायपुर चैलेंजर्स को और फिल फाइटर बिलासपुर ने अबूझमाड़ टाइगर्स को हराया

 

विप्लव के शतक के बाबजूद अबूझमाड़ की हार

भिलाई । छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL -T20 के अंतर्गत आज आठवें दिन भिलाई सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में एबिस राजनांदगांव रॉयल्स और सीवी रमन नया रायपुर चैलेंजर्स के मध्य मुकाबला खेला गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि राजनंदगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसमें प्रेम 59, आशीष 43 और सुमित ने 33 रनों की पारी खेली। नया रायपुर की ओर से यश गोयल ने दो, निहाल और आशीष ने एक-एक विकेट लिया। नया रायपुर 18.4 गेंदों पर 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राजनांदगांव की ओर से डेविड साहू और जैकी ने 3-3 और गौरव ने 2 विकेट लिए। डेविड साहू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दिन का दूसरा मैच एथेना अबूझमाड़ टाइगर्स और फिल फाइटर बिलासपुर के मध्य खेला गया। अबुजमढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाएं जिसमें विप्लव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर आतिशी 100 रनों की पारी खेलते हुए टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया। बिलासपुर की ओर से श्रवण मीणा ने 3, शिवजी नदो विकेट हासिल किए। जबाव में फिट फाइटर बिलासपुर की टीम दो गेंद शेष रहते यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया जिसमें विशाल नेगी ने सर्वाधिक 45 गेंदों पर 74, श्रवण मीणा ने 24 गेंदों पर 31 और रणदीप ने 21 रनों की पारी खेली। श्रवण मीणा को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button