छत्तीसगढ
कैमरे को धोखा देकर नगरनार प्लांट में करोड़ों की चोरी बड़ी चोरी में कबाडियों का हाथ…….
कैमरे को धोखा देकर नगरनार प्लांट में करोड़ों की चोरी बड़ी चोरी में कबाडियों का हाथ..
जगदलपुर / नगरनार :- ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी..कि शहर बसा नहीं और लुटेरे आ गए.जगदलपुर के नगरनार में स्थापित हो रहें एनएमडीसी प्लांट की भी कुछ ऐसी ही हालत है..
करीब 20 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से ये प्लांट स्थापित किया जा रहा है लेकिन इसके चालू होने से पहले ही यहां चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं है..जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई
बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही…. NMDC नगरनार स्टील प्लांट में लोहे की चोरी करने वाले कबाड़ी व ठेकेदार सहित सुरक्षा कार्ड पर कार्यवाही
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित नगरनार टी आई ,जगदलपुर सिटी कोतवाली टी आई, बोधघाट टी आई, परपा टी आई की टीम की अहम भूमिका रही !