छत्तीसगढ

सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशील वनांचल कोलेंग में 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया

सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशील वनांचल कोलेंग में 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया

JAGDALPUR DESK :- 162 लाख रुपए की लागत से निर्मित 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण हुआ

सांसद बस्तर दीपक बैज ने सांसद निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की ग्राम पंचायत कोलेंग,मुण्डागढ,छिंदगूर एवं कांदानार को मिलेंगे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 5-5 लाख रुपए

गाजे-बाजे एवं पारंपरिक धुरुआ लोकनृत्य के साथ सांसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का स्वागत किया

सूदूरवर्ती वनांचल एवं संवेदनशील क्षेत्र में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन मिलने से क्षेत्र हर्ष की लहर पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद विधायक का आभार व्यक्त किया

सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा की बस्तर लोकसभा क्षेत्र के इतिहास से यह पहला अवसर है जब कोइ सांसद कोलेंग जैसे वनांचल में पहुंच रहा है उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की तारीफ करते हुए कहा की पूर्व के विधायक जहां एक बार भी आपके पंचायत में नहीं आए थे

यह विधायक 8-10 बार यहां आ चुके हैं तथा हर बार कुछ ना कुछ सौगात दे रहे हैं पहले यह पंचायत बहुत बड़ा था जिससे विकास की योजनाएं नहीं बन पाती थी पर अब चार पंचायत बन जाने से विकास की योजनाएं बनाने में आसानी हो रही हैं तथा सभी पंचायतों को आधारभूत संरचना के लिए प्रर्याप्त राशि भी मिल रही है

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की कोलेंग क्षेत्र मेरे घर जैसा है इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी पूर्व में यहां पहुंचना बहुत ही दूभर था

पर हमारी सरकार बनने के बाद अब चमचमाती सड़क बन गई है जिससे यह क्षेत्र भी मुख्यालय से जुड़ गया है आज कोलेंग क्षेत्र में सड़क पुल पुलिया बिजली एवं सभी आधारभूत संरचना पहुंच गई है

यहां के बच्चों को पढ़ाई में परेशानी ना हो इसलिए 162 लाख रुपए की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया गया है अभी कोलेंग में 10 वीं तक पढ़ाई हो रही है आगामी वर्षों में इसे 12वीं कक्षा तक किया जाएगा

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जनपद सदस्य सोनमती ,सोनारी नाग सरपंच कोलेंग,राम सिंह सरपंच मुण्डागढ,सम्पा नाग, सरपंच छिंदगुड ,सहदेव बली बघेल,सुखदेई बघेल सरपंच कांदानार,हडमा राम उप सरपंच,बीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष, महादेव नाग,

तारा बेंजाम, जयदेव नाग, दिनेश यदु,अमजद खान, संतोष सिंह, हेमू उपाध्याय, अवधेश झा,अनुराग महतो,सोनारू,हिरमा राम,बुलकू राम, चन्द्र साय,ज्ञानेन्द्र चौहान,रवि चौहान,राधा मोहन दास,सोमधर,कार्तिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button