छत्तीसगढ

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़कर राज्य के बच्चे भी बनेंगे अधिकारी – कवासी लखमा

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़कर राज्य के बच्चे भी बनेंगे अधिकारी – कवासी लखमा

कांकेर :- छात्रावास दिवस के अवसर पर राज्य के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पीएमटी छात्रावास कांकेर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए।

छात्रावास दिवस कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग भी उपस्थित हो पर बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया।

लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता ने आप लोगों को कॉलेज में पढऩे के लिए भेजे हैं, उन्हे आशा होगी

कि हमारे बच्चे पढ़-लिखकर एक दिन अच्छे अधिकारी बनेंगे, उनके सपनों को साकार करने के लिए आप लोग अच्छे से पढ़ें और अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है,

राज्य के प्रत्येक विकासखंडों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलकर अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है, जिसके माध्यम से गरीब परिवार के बच्चे भी अब अंग्रेजी पढ़-लिखकर अफसर बनकर दूसरे राज्यों में भी अपनी सेवा दे सकेगे।

उन्होंने कहा कि कांकेर जिला बस्तर संभाग के सबसे विकसित जि़ला है, सभी क्षेत्रों में यहां के लोग शासन की योजनाओं का लाभ लेने में सफल हो रहे है। शासकीय नौकरी में भी बस्तर संभाग के सभी जिलों में कांकेर के विद्यार्थी सेवाएं दे रहे हैं, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, जनपद सदस्य राजेश भास्कर, संयुक्त छात्रावास के अध्यक्ष गुमल कुमार सलाम, संयुक्त सचिव सरिता सलाम, संयुक्त महासचिव रवि कुमार मरकाम, बालक छात्रावास के अध्यक्ष संदीप कुमार कोरेटी,

संयुक्त सचिव पूर्णिमा जोशी, कन्या छात्रावास के अध्यक्ष मोनिका नरेटी, छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष हूंगा राम मरकाम, चमन साहू, अपर कलेक्टर एस.अहिरवार, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button