छत्तीसगढ

कोयला की जगह बजरी स्लैग भरकर लाने वाला ट्रेलर ड्राइवर गिरफ्तार, फरार था 5 साल से

रायगढ़। ट्रेलर वाहन में कोयला की जगह बजरी स्लैग भरकर लाने वाले फरार ट्रेलर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा फरार आरोपियों की सघन पतासाजी की जा रही है ।

इसी क्रम में कोतरारोड पुलिस द्वारा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी के मार्गदर्शन पर 5 साल से फरार धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के आरोपी मनोज कुमार साहू निवासी मालखरौदा, सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपी अपने दो साथी ट्रेलर ड्राइवरों के साथ मिलकर 03 ट्रेलर वाहन में बजरी भरकर जेएसपीएल कंपनी में लाया था, जिसके एवज में ड्रायवरों को ₹7000-₹7000 दिया गया था ।

मामले के एक आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान पेश किया गया था । फरार आरोपी मनोज साहू को कल रात्रि अभियान दौरान गिरफ्तार किया गया है ।

घटना के संबंध में 03 नवंबर 2018 को अनूप रोड कैरियर के मैनेजर ने थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अक्टूबर 2018 को जिंदल स्टील पावर लिमिटेड द्वारा डियो लेटर कर दीपका माईस कोरबा से 03 ट्रेलर में कोयला लाने का कान्ट्रेक्ट दिया था

जिस पर ट्रेलर क्रमांक 1. CG13AU-0335 2. CG12AU 0339 3. CG12AU-0346 के ड्राइवरों 1. दिनेश 2. अशोक मुडापार कोरबा 3. मनोज सक्ती के माध्यम से कांटेक्ट कर उन ट्रेलर में SECL दीपका माईस से कोरबा लोड करवाकर रायगढ जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड पतरापाली रायगढ के लिए दिनांक 31.10.18 को तीनों ट्रेलर में लोड कर रवाना किये थे जो 01 नवंगर 2018 को जिंदल पहुंचा। तब जिंदल जाकर चेक किया गया

जो चेक करने पर उक्त तीनों ट्रेलरों में कोयला के जगह बजरी स्लैग भरा हुआ मिला । धोखाधड़ी और अमानत में खयानत को लेकर थाना कोतरारोड़ में आवेदन दिये जाने पर कोतरारोड़ पुलिस अप.क्र. 294/2018 धारा 420, 406,34 आईपीसी का अपराध दर्ज कर

आरोपी ड्रायवर दिनेश कुमार कौशिक निवासी ग्राम रसौटा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी दिनेश कुमार कौशिक ने बताया कि उन्हें एक गाडी के पीछे 7-7 हजार रूपये दिया गया तब गाड़ी में बजरी भरे तीनों ट्रेलर को JSPL लेकर आये थे । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध चालान पेश किया गया था।

आरोपी मनोज साहू फरार था जिसकी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा मुखबिर लगाये गये थे, जिसके बाराद्वार में देखे जाने की सूचना पर थाने से सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र राठौर के हमराह स्टाफ बाराद्वार रात्रि को रवाना हुई

और आरोपी को गिरफ्तार थाने लाया गया । आरोपी मनोज कुमार साहू पिता मुन्ना लाल साहू उम्र 30 साल निवासी सोनादुला थाना मालखरौदा जिला सक्ती छत्तीसगढ़ को आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है । उनके साथियों एवं कोयले की हेराफेरी करने वालों की पतासाजी की जा रही है।

थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र राठौर की आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button