छत्तीसगढ

केंद्र की ईडी और आईटी जैसे संस्थान भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रही है- विक्रम मंडावी

केंद्र की ईडी और आईटी जैसे संस्थान भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रही है- विक्रम मंडावी

बीजापुर :- बीजापुर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय का किया घेराव

जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के नेतृत्व में भाजपा के इशारे पर काम कर रही ईडी और आईटी विभाग द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनैतिक द्वेष पूर्वक छापामार कार्यवाही के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के ख़िलाफ़ जंगी प्रदर्शन किया

और कांग्रेसियों ने बीजापुर के भाजपा कार्यालय का घेराव कर ईडी और आईटी विभागों के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी की है। “ जब जब मोदी डरता है ईडी को आगे करता है।” का नारा प्रदर्शन में छाया रहा।

कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन से भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली और भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन करते हुए भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने कुछ चुनिंदा पूँजीपतियों और उद्योगपतियों मित्रों की सरकार करार दिया है। साथ ही कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा और मोदी सरकार को ग़रीब, युवा, आदिवासी और किसान विरोधी कहा है।

बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी और ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने एक सुर में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मामलों में विफल है चाहे किसानों की आय दोगुनी करने की बात हो,

महंगाई कम करने की बात हो,चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो सभी क्षेत्रों में भाजपा और मोदी सरकार पूरी तरह फेल हो गई है और देश की पूरी सम्पत्ति को अडानी को दिया जा रहा है।

SBI और LIC में किये गये घोटाले को छिपाने व लोगो का ध्यान भटकाने के लिये जानबूझकर विपक्षी दलों पर ED, CBI, IT का दुरुपयोग मोदी सरकार और भाजपा कर रही है, ED, CBI और IT जैसे संस्थान आज भाजपा की बी-टीम बन गई है।

धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज निगम सदस्य इम्तियाज खान,

नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज अवलम, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द चापा, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामेश मोरला, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित सिंह,

युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एजाज खान, महिला कांग्रेस, जिला पंचायत के प्रतिनिधि, जनपद के प्रतिनिधि, नगर पालिका के प्रतिनिधि, नगर पंचायत के प्रतिनिधि, सभी ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button