कांग्रेस अधिवेशन स्थल में मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ध्वजारोहण……
कांग्रेस अधिवेशन स्थल में मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ध्वजारोहण
रायपुर। कांग्रेस अधिवेशन स्थल में मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज ध्वजारोहण किया। कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी अपने संविधान को बदल सकती है।
जैसे पदाधिकारियों की नियुक्ति के नियम, चुनावों में कैंडिडेट्स को लेकर बात, संगठन में पदों के बंटवारे को लेकर नियम। संगठन के पदाधिकारियों को दी गई शक्तियों के नियमों में बदलाव हो सकते हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर बताया कि 16 प्रावधानों में बदलाव के प्रस्तावों पर बात होगी। इसके अलावा संविधान के 32 नियम में संशोधन का प्रस्ताव है। CWC में 50 प्रतिशत आरक्षण, दलित, महिलाओं और आदिवासियों को दिया जाना जरूरी है, इसे स्वीकार भी कर लिया गया है।
आज अधिवेशन में शामिल बड़े नेता देश के तीन बड़े मुद्दों पर बात करेंगे। ये मुद्दे हैं राजनीतिक हालातों पर, अर्थव्यवस्था पर और इंटरनेशनल अफेयर्स पर। इस बैठक में देश में सेंट्रल एजेंसियों का सियासी इस्तेमाल किए जाने, देश की अर्थव्यवस्था को कांग्रेस कैसे संभाल या बेहतर कर सकती है
LIVE: Day 2 of the Congress’ 85th Plenary session in Nava Raipur, Chhattisgarh. #CongressVoiceOfIndia https://t.co/E3ElVwylnf
— Congress (@INCIndia) February 25, 2023
इस पर और देश की विदेश नीतियों पर चर्चाएं होंगी। दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक इन मुद्दों पर कांग्रेस पूरी तरह से अपनी रणनीति तैयार करेगी। इसके बाद शाम के वक्त कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।