मटन मार्केट को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश….
मटन मार्केट को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश
3 साल में 03 बार बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद भी नहीं किया गया मटन मार्केट का स्थानांतरण
दंतेवाड़ा :- दंतेवाड़ा / गीदम नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित मटन मार्केट से उपजे गन्दगी एवं दुर्गन्ध ने वार्ड वासियो को परेशान कर रखा है |
वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अवधेश गुप्ता ने बताया की वार्ड वासियो के लगातार विरोध के पश्चात 03 साल में 03 बार मटन मार्किट के स्थानांतरण को लेकर नगर पंचायत परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया गया
एवं सर्व सहमति से प्रस्ताव के पास होने के बावजूद भी आज तक मटन मार्किट का स्थानांतरण नहीं होने के कारण वार्ड वासियो में आक्रोश है |
प्रस्ताव के पास होने के पश्चात भी नगर पंचायत का मटन मार्किट के स्थानांतरण में विलम्ब होने से वार्ड वासियो में रोष है
ऐसा प्रतीत होता है की इस कारोबार से जुड़े रसूखदारों को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का समर्थन है जिसके कारण नगर पंचायत गीदम किसी भी कार्यवाही को करने से बच रहा है |
गुप्ता ने बताया की एक रहवासी आबादी छेत्र में इस प्रकार मटन मार्केट के होने के कारण उस छेत्र के
रहवासियो को बदबू एवं गन्दगी का सामना करना पड़ता है जिससे लोगो के स्वास्थ्य में असर पड़ता है
अतः नगर पंचायत गीदम को बिना किसी विलम्ब के मटन मार्किट का स्थानांतरण शीघ्र अतिशीघ्र करना चाहिए |