नशीली कैप्सूल की तस्करी का पर्दाफाश, जियो खुलकर अभियान” के तहत बड़ी कार्यवाही
दुर्ग। नशे के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही की गई। विभिन्न कंपनियो की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 1008 नग जप्त किया गया है। दुर्ग पुलिस द्वारा “जियो खुलकर अभियान” के तहत नशीली दवाई की तस्करी करने वाले का पर्दाफाश हुआ। नग जुमला की कीमत 10500/- रू. करीब है। नशे का करोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा प्रतिबंधित टेबलेट (गोली) बिक्री के खिलाफ अभियान नशीली दवा के अवैध कारोबार के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से नशीली दवा स्पासकोरवोन प्लस व स्पासट्रांस प्लस कैप्सूल विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी। पिछले कुछ महीनो में जिले में घटित गंभीर अपराधो के पीछे जाने पर यह बात सामने आयी थी की अपराध से जुड़े लोग कहीं न कहीं प्रतिबंधित / अवैध नशीली दवा बेचने के आदी हैं।
इसलिये अभियान चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में नशीली दवा का कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया। दिनांक 25.02. 2023 को नयापारा चौक दुर्ग के पास सागर वाकोडा उर्फ भाउ (उम्र 20 साल) जो की सिकोला भाटा दुर्ग का रहने वाला है अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा स्पासकोरवोन प्लस व स्पासट्रांस प्लस कैप्सूल बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से 02 पैकेट स्पासकोरवोन प्लस व 05 पैकेट स्पासट्रांस प्लस कैप्सूल कुल 07 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 18 रैपर कुल 07 पैकेट में 126 रैपर कुल 1008 नग कैप्सुल कुल 126 रैपर के साथ पुरे कैप्सुल का वजन 735 ग्राम, 840 मिलीग्राम, खाली 126 रैपर का वजन 178 ग्राम, 920 मिलीग्राम तथा केवल कैप्सुल का वजन 556 ग्राम 920 मिलीग्राम पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया । आरोपी के विरूद्ध धारा 22/8, 27 (ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस. एन. सिंह, सउनि पूरनदास, आर. संजीव सोनी, विकास ठाकुर का विशेष योगदान रहा।