विधायक चंदन कश्यप ने राजपुर में 20 लाख से अधिक का किया भूमिपूजन……
विधायक चंदन कश्यप ने राजपुर में 20 लाख से अधिक का किया भूमिपूजन
नारायणपुर :- नारायणपुर विधानसभा के ग्राम राजपुर में नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप ने सीसी रोड निर्माण कार्य नया पारा लागत 9 लाख,
सीसी रोड निर्माण कार्य सरगीगुड़ा लागत 5 लाख,सीसी रोड निर्माण कार्य ब्राम्हण पारा राजपुर लागत 6.38 लाख, का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
इस दौरान विधायक कश्यप ने सरकार की विभिन्न योजना के बारे में जानता को विस्तृत जानकारी दिए साथ ही इस रोड बनने से स्कूल के बच्चो और ग्रामीण को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी और मैं प्रयत्न करते रहूंगा की मेरे क्षेत्र में लगातार विकाश करता रहूंगा।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम,विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया,डमरू मौर्य, बैसाखू राम कश्यप,
रामबासी कश्यप, पूरन बघेल,रघुनाथ,रमेश कश्यप,विजय कश्यप,श्यामवती बघेल, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाढ़ी,सेवन कुमार निरंजन पांडे, एव अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।