छत्तीसगढ

आपरेशन कारू को सफल बनाने वाले अफसरों को एसपी ने किया सम्मानित…….

रायगढ़। हत्या, लूट रंगदारी और अन्य नक्सली अपराधों के फरार अभियुक्त कुख्यात अपराधी जयप्रकाश यादव उर्फ कारू यादव की गिफ्तारी के लिये जमुई पुलिस अपने जिले की कई थाना व इंटेलिजेंस की ज्वाईंट टीम बनाकर कर आपरेशन कारू चलाया जा रहा था। आरोपी कारू यादव गिरफ्तारी से बचने पुलिस के भय से लुक-छिप रहा था

जिसके पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर इलाकों में रहने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा अपनी गठित छापेमारी टीम में जिला पुलिस रायगढ़, जांजगीर चांपा और गुमला (झारखंड) को सहयोग के लिए रखा गया जिनसे ऑपरेशन कारू की जानकारियां साझा की जा रही थी ।

इसी बीच जमुई पुलिस ने आरोपी कारू यादव के द्वारा उपयोग किये गये ट्रक खलासी का नंबर साझा कर उक्त खलासी के धरमजयगढ़ आसपास होने की जानकारी रायगढ़ पुलिस अधिकारियों को साझा किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने तत्काल धरमजयगढ़ पुलिस को उक्त खलासी की पतासाजी करने व उससे आरोपी जयप्रकाश यादव उर्फ कारू यादव के संबंध में जानकारी एकत्र करने का निर्देश दिये ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर धरमजयगढ़ थाने के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त और आरक्षक राजेन्द्र राठिया उक्त खलासी का पता लगाकर उसे हिरासत में लेकर थाने लाये जिससे कारू यादव के संबंध में पूछताछ करने पर वह उसे जानने से इंकार किया।

तब खलासी के मोबाइल से किये गये कॉल की जानकारी दिखाकर उससे हिकम्त अमली से पूछताछ करने पर खलासी बताया कि कारू यादव सीमेंट लेकर रांची जा रहे एक ट्रक में खलासी बनकर बैठा हुआ है।

खलासी से सीमेंट गाडी के ड्रायवर का नंबर प्राप्त कर उक्त नंबर को ज्वाईंट पुलिस टीम से साझा किया गया जिसके बाद छत्तीसगढ़ के चांपा से उक्त सीमेंट गाडी को ट्रैक करते हुए

पुलिस टीम एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर रायडीह गुमला चेक पोस्ट नाका पर सीमेंट वाहन को पकड़ा गया जिसमें आरोपी प्रकाश उर्फ कारू यादव निवासी ग्राम आर. पत्थर लाहा थाना सिमुलतला, जिला जमुई (बिहार) खलासी बना बैठा था

और यहां #ऑपरेशन कारू समाप्त हुआ। आरोपी झारखंड, बिहार के 15 मामले जो लूट, रंगदारी, हत्या के हैं उनमें शामिल था। पुलिस अधीक्षक जमुई ने रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को कॉल कर ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी देते हुए ज्वाईंट टीम के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने टीम की कामयाबी पर टीम को अहम सूचना साझा करने वाले थाना धरमजयगढ़ के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण कैवर्त और आरक्षक राजेंद्र राठिया को कल क्राइम मीटिंग में प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया है। कल प्रेस कांफ्रेस में जमुई पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया को ऑपरेशन कारू की जानकारी देते हुए

बताये कि आरोपी प्रकाश उर्फ कारू यादव ने अपराध स्वीकार कर वर्तमान में सीपीआई (माओवादी) को बिहार झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा था और आरोपी द्वारा आसपास के इलाकों के जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों से रंगदारी मांगा जा रहा था,

जिनसे संबंधित अपराधों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस अधीक्षक जमुई ने ऑपरेशन में शामिल टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा किये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button