मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, नेताओ को बताया जवानों की शहादत का जिम्मेदार
मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, नेताओ को बताया जवानों की शहादत का जिम्मेदार
रायपुर : सुकमा जिले में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद अब माओवादियों ने पर्चा जारी किया है। नक्सली लीडर समता ने दावा किया है कि, इस मुठभेड़ में 6 जवान शहीद और 12 जवान घायल हुए हैं।
मुठभेड़ स्थल से जवानों के 3 हथियार समेत अन्य सामानों को लुटने की बात भी कही है। जवानों की शहादत का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को ठहराया है।
दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रवक्ता कमांडर समता के मुताबिक जगरगुंडा में पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी पर उनकी पीएलजीए ने हमला किया था। मौके से एके-47, पिस्टल समेत 3 हथियार और गोला-बारूद भी लूटा गया। इस सच को पुलिस के अफसर छिपा रहे हैं।
मुठभेड़ में 6 जवान शहीद और 12 जवान हुए थे घायल
25 फरवरी को सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। माओवादियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया था। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में DRG के तीन जवान शहीद हुए थे। पुलिस अफसरों ने बताया था कि, इस मुठभेड़ में करीब 5 से 6 माओवादियों को भी जवानों ने ढेर किया है।