छत्तीसगढ
लाखों की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार…..
लाखों की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस ने कल ग्राम गेरवानी गोयल पेट्रोल पंप के पीछे पगडंडी मार्ग किनारे एक व्यक्ति का मुखबिर सूचना पर शराब रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया है।
पुलिस को ग्राम गेरवानी के समीप एक व्यक्ति के अवैध शराब बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी। पकड़े गये आरोपी गोपाल अगरिया पिता धनसाय अगरिया उम्र 38 वर्ष ग्राम गेरवानी थाना पूंजीपथरा से पुलिस ने 22 लीटर महुआ शराब जुमला किमती ₹2,200 व शराब बिक्री का नगदी रकम 100 रूपये जप्त किया गया है।
आरोपी पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। टीआई जितेन्द्र एसैया के साथ शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक भागीरथी प्रसाद रत्नाकार, विरेन्द्र कंवर, खेमलाल चौहान की अहम भूमिका रही है।