महिला मजदूर की मौत, करंट लगने से निर्माणाधीन मकान से गिरी…..
महिला मजदूर की मौत, करंट लगने से निर्माणाधीन मकान से गिरी
कोरबा। जिले के मुड़ापार में करंट लगने के बाद महिला मजदूर निर्माणाधीन मकान से गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत महिला का नाम सुलोचना बाई (42 वर्ष) है।
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। आगे की जांच की जा रही है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सुलोचना और उसके बेटे-बहू जिले के मुड़ापार स्थित निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। ये सभी भैसमा बगबुड़ा के रहने वाले थे।
बुधवार को पहली मंजिल पर काम करने के दौरान सुलोचना करंट की चपेट में आ गई और निर्माणाधीन मकान से नीचे गिर पड़ी। उसके साथ काम कर रही आशा खड़िया तुरंत उसके पास पहुंची, लेकिन तब तक महिला मजदूर की मौत हो गई थी।
इसके बाद उरगा थाने में घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय सुलोचना बाई अपनी बहू आशा और बेटे सुमित के साथ काम करने कोरबा आई हुई थी।
मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार मुख्य मार्ग पर एक मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जहां तीनों बबलू नाम के ठेकेदार के अंडर तीनों काम करते हैं। काम के दौरान करंट की चपेट में आकर सुलोचना बाई मकान से नीचे गिर गई। करंट से झुलसकर और बिल्डिंग से गिरकर उसकी मौत हो गई।