अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का एक दिवसीय धरना…..
जगदलपुर – शहर के तहसील कार्यालय के सामने अखिल भारतीय डाक सेवक संघ का एक दिवसीय धरना भारतीय डाक विभाग एवं सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास मन की बात करने वाले भारत के प्रधानमंत्री तथा संचार मंत्री द्वारा पक्षपात कर षड्यंत्र करते हुए
65 वर्ष की उम्र तक डाक विभाग की महत्वपूर्ण योजना को जंगली पहाडियो मे निवास करने वाले ग्राम ग्रामीण जनता तक पहुंचा कर
सेवा करने वाले ग्रामीण अर्थ सेवको को 8 घण्टा कार्य की वेतन मात्र 10 से 15 हजार २१० दिया जा रहा है। ग्रामीण डाक सेवको के 65 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बाद मात्र 158,000 (एक लाख पचास हजार रू. मात्र) देकर रिटायर कर दिया जा रहा है।
‘भारतवर्ष के प्रधान मंत्री अड़ा सन् 2018 में कमलेश चन्द्र कमेटी की रिपाई को लागू नहीं किय जा रहा है। कमलेश चन्ड छोटी की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए
आज दिनांक 02/03/201 को अलि इंडिया स्तर पर सभी ग्रामीण डाक सेव संथ राय एक दिवसीय पाहुना दिया गया। हमारी माँगे पूर्ण नहीं की गंगी तो दिनांक 16.व 17मार्च को दो दिवसीय हड़ताल की जायेगी ।
और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने का प्रयास करेगी इस दौरान गंगा सिंग ठाकुर – संभागीय सचिव , पुष्पा मिश्रा,सरस्वती नायर,धनंजय प्रसाद जोशी,रुद्रकुमार रायकवार,विरेन्द्र प्रसाद तिवारी,लेबोराम यादव , गिरिधारी मौर्य,नीतिया बोल,मेघा यादव,किन बोल,अभित विग्गा,धनोराम नाग,जयप्रकाश विश्वकर्मा, रहे मौजुद