सब इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, रिश्वत मामले में गिरी गाज….
सब इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, रिश्वत मामले में गिरी गाज
सम्यक नाहटा, दुर्ग : पुलिस अधीक्षक इन दिनों लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों दुर्ग पुलिस के पुलिसकर्मियों पर रिश्वत का आरोप लगा है.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है. कुछ दिनों पहले खुर्सीपार चौक पर एक ट्रक एक्सीडेंट का मामला सामने आया था.
भिलाई के खुर्सीपार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सतीश साहू ने मामले में एक ट्रक को जब्त किया था. इस दौरान ट्रक मालिक से सब इंस्पेक्टर ने कोर्ट में चालान पेश करने के बदले में 6 हजार रुपए मांगी थी. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर के रिश्तेदार के अकाउंट में ट्रक मालिक ने 3 हजार रुपए ट्रांसफर किए.
इसी तरह पुरानी भिलाई 3 में एएसआई नंद कुमार तांडेकर पर भी एक ट्रक ड्राइवर से रिश्वत का आरोप लगा था. करीब 16 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी.
जिसके बाद पीडित ने 2 हजार रूपए उसके खाते में ट्रांसफर किए. साथ में 3200 रूपये कैश पीड़ितों द्वारा दिया गया. इस दौरान उसने पुलिस कर्मी का ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
प्रार्थी ने मामले की शिकायत छावनी सीएसपी समेत ईओडब्ल्यू से की. जिसके बाद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच किया है.