छत्तीसगढ

पत्रकारों को मिलेगा 25 लाख तक होम लोन…..

सम्यक नाहटा, रायपुर। पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना की शुरूआती होगी। बजट 2023 में सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है. 50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान

– मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुँचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान।

– ग्रामीण मार्गों के निर्माण (नाबार्ड से) में 150 करोड़ का प्रावधान।

– खारुन नदी पर रिवर फ्रंट के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।

– तेलीबांधा फ्लाई ओवर निर्माण के लिए राशि का प्रावधान।

राम वन गमन पथ के लिए 2 cr का प्रावधान रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क चौड़ी करण में लिए 10 cr का प्रावधान प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान।

– 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।

– राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।

– सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।

– नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।

– 36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।

नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 cr का प्रावधान

बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान

– 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।

– झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।

मानदेय में वृद्धि

1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु रू. 10,000 प्रतिमाह

2. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु रू. 7500 प्रतिमाह

3. आंगनबाड़ी सहायिका हेतु रू. 5000 प्रतिमाह

4. मितानीनों के लिए रू. 2200 अतिरिक्त प्रतिमाह

5. ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर रू. 3000, रू. 4500 रू. 5500, रू. 6000 प्रतिमाह

6. ग्राम पटेलों के लिए रू. 3000 प्रतिमाह

7. मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों हेतु रू. 1800 प्रतिमाह

8. विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों हेतु रू. 2800 प्रतिमाह

9. होमगार्ड जवानों हेतु न्यूनतम रू. 6,300 से अधिकतम रू. 6,420 प्रतिमाह

10. स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष हेतु रू. 750 एवं अशासकीय सदस्यों हेतु रू. 500 प्रतिमाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button