ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा 5 मार्च को निःशुल्क मेगा मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया….
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा 5 मार्च को निःशुल्क मेगा मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया
सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- आल मुस्लिम वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन एवं बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के तत्वधान में मेगा मेडिकल केम्प का आयोजन बस्तर चेम्बर आफ कामर्स भवन जगदलपुर में किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद शाहिद चीफ़ कंजरवेटिव आफ़िसर रहे, इसके साथ ही अंजुमन इसलामिया कमेटी के सदर हाजी अबुल हाशिम खान, सहित फ़िरोज़ नवाब, मोहम्मद सिराज साहब अध्यक्ष एम.एफ.डब्लू.एफ, भी कार्यक्रम में मौजूद रहे,
उक्त कार्यक्रम में विशाखापटनम के मशहूर डाक्टर बी.वी.आर.एन. वर्मा (ओर्थो), डाक्टर श्रिकांत बोडेपूडी (कार्डीयोलॉजी), डॉक्टर हर्षवर्धन ( न्यूरो ) डॉक्टर सी रामा मनी (obs/gyn ने अपनी सेवा दी, शहर के सभी वर्ग समुदाय के लोगों ने कारिक्रम से स्वास्थ लाभ हासिल किया,
कारिक्रम के मुख आयोजक हाजी वसीम अहमद ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया और सभी बताया की संगठन ईज़ आयोजन पूर्व में भी करता रहा है और आगे भी करता करता रहेगा,
हमारा मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है और हम आगे आने वाले वक़्त में और बेहतर सेवा करने का प्रयास करते रहेंगे। उक्त कार्यक्रम लगभग 400 लोगो ने स्वास्थ लाभ लिया