छत्तीसगढ
कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत, रायपुर के कचना में हुआ बड़ा हादसा……
कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत, रायपुर के कचना में हुआ बड़ा हादसा……
सम्यक नाहटा, रायपुर। राजधानी के कचना इलाके में सड़क हादसे में बाइक सवार 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकराकर पेड़ तोड़ती हुई खाली मैदान में जा गिरी. दोनों मृतकों की पहचान सुखबीर सिंह और अहमद रजा निवासी संबलपुर ओडिशा के रूप में हुई है.