मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 230 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे….
मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 230 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
सम्यक नाहटा, दंतेवाड़ा :- प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने नव वैवाहिक दंपत्तियो को दिया आशीर्वाद
सभी जोड़े वैवाहिक जीवन ख़ुशी के साथ निर्वहन करे : तुलिका कर्मा
आज ज़िले के जावंगा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ज़िले भर से आये हुए विभिन्न समाज के युवक-युवतियो का विवाह संपन्न हुआ। दंतेवाड़ा के अंदरूनी क्षेत्र से मुख्यमन्री कन्या योजना में हर वर्ष ज़िले में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों का विवाह कराया जाता है इस बार भी 230 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया।
जिप अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने सभी वैवाहिक जोड़ो को बधाई दी साथ ही कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री कन्या योजना से 15000 रुपये की राशि से प्रति जोड़े का विवाह संपन्न किया जाता था
हमारी सरकार आते ही हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी ने प्रदेश की बेटियों के विवाह के लिए 25000 रुपये की राशि दी वर्तमान में नये बजट में मुख्यमंत्री ने 50000 रुपये प्रति जोड़े के विवाह की घोषणा की है
जो की बहुत बड़ी सौग़ात है। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य छविन्द्र कर्मा, ज़िला अध्यक्ष अवधेश गौतम, ज़िला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, युवा आयोग सदस्य विमल सुराना एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।